Gonda News: जनपद में प्रदेश संगठन न्यायी (नाई) समाज कल्याण समिति द्वारा मासिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें समाज के सभी बुद्ध जीवों ने सामाजिक उत्थान,शैक्षणिक व आर्थिक स्थितियों के सुधार पर अपने-अपने विचार रखें और प्रदेश कार्यकारिणी विस्तार व जिला कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया जिसमें रक्षा राम शर्मा जी को जिला अध्यक्ष गोंडा, कृष्ण मोहन उर्फ पिंटू सागर को जिला उपाध्यक्ष गोंडा, डॉ के के वर्मा को जिला मीडिया प्रभारी तथा प्रदेश कार्यकारिणी में विनोद शर्मा जी को उपकोषाध्यक्ष व गोपीनाथ सेन जी को संयुक्त सचिव का नियुक्ति पत्र देकर पद ग्रहण कराया गया|
बैठक में उपस्थित रहे मनोज ठाकुर, शेषराम वर्मा, राजन शर्मा, पंकज कुमार ,विजय चंद्र व सेन, सविता, नंद समाज के सभी साथी व शुभचिंतकगण सभी साथियों ने समिति के विस्तारीकरण को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की आश्वासन दिया भविष्य में हम लोगों का संगठन के मजबूती में मिलजुलकर सहयोग करेंगे|
…. रिपोर्ट- प्रवीन कुमार यादव