Bangarmau वन विभाग द्वारा ग्राम पंचायत हीरापुर स्थित हनुमान कुटी पर आज वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। क्षेत्रीय विधायक श्रीकान्त कटियार ने छायादार फलदार वृक्ष की पौध रोपित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस मौके पर विधायक कटियार ने कहा कि पेड़ प्रकृति का अभिन्न अंग है और पेड़ के बगैर धरती पर मानव जीवन संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि आज जल और वायु तथा ध्वनि प्रदूषण के चलते ऋतुओं में भी बदलाव दिखाई पड़ रहा है। इसलिए हम सब को मंदिर परिसर, बाजार, गौशाला तथा ग्राम समाज की खाली भूमि पर एक-एक पौधा लगाकर पर्यावरण को संतुलित बनाने में योगदान देना चाहिए। पौधारोपण कार्यक्रम में गंजमुरादाबाद चेयरमैन रामनरेश कुशवाहा, वन रेंजर राजवीर सेंगर,पुत्तीलाल गौतम,गोविंद पांडेय सहित तमाम ग्राम वासी मौजूद रहे।