Unnao News: अपरजिलाधिकारी/उपजिला निर्वाचन अधिकारी सुशील कुमार गोंड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम जनपद की सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में सम्प्रति चल रहा है।
- जनपद की समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के अन्तर्गत सभी मतदेय स्थलों / मतदान केन्द्रों पर निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन दिनांक-06 जनवरी 2026 को करा दिया गया है।
- भारत निर्वाचनव आयोग के निर्देशानुसार 06 जनवरी 2026 (मंगलवार) से 06 फरवरी 2026 (शुक्रवार) तक दावे एवं आपत्तियाँ प्राप्त किये जाएंगे तथा दिनांक 18 जनवरी 2026 (रविवार), 31 जनवरी 2026 (शनिवार) तथा 01 फरवरी 2026 (रविवार) को विशेष अभियान तिथियां निर्धारित हैं।
- निर्धारित विशेष अभियान दिवसों में जनपद के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में नियुक्त बी०एल०ओ० अपने-अपने मतदेय स्थलों पर पूर्वाह्न 10:30 बजे से सायं 04:30 बजे तक अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर मतदाताओं से फॉर्म-6 (नाम पंजीकरण), फॉर्म-7 (नाम विलोपन) तथा फॉर्म-8 (सुधार / स्थानांतरण) दावे-आपत्तियाँ घोषणा-पत्र सहित प्राप्त करेंगे। साथ ही, बीएलओ द्वारा उक्त तिथियों में अपने-अपने बूथ पर उपस्थित रहकर आलेख्य प्रकाशित निर्वाचक नामावली को पढ़कर सुनाया जाएगा। बीएलओ के पास उनके मतदान स्थल से सम्बन्धित अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृत, डुप्लीकेट (ASD) की हिन्दी भाषा में सूची उपलब्ध रहेगी, जिससे वे आलेख्य निर्वाचक नामावली के साथ उसका वाचन करेगें।
- सभी बीएलओ के पास पर्याप्त मात्रा में फॉर्म 6, फॉर्म-7, फॉर्म-8 तथा घोषणा-पत्र (अनुलग्नक-4) उपलब्ध रहेंगे। अभियान को प्रभावी बनाने के लिए ग्राम प्रधान, वार्ड सदस्य (वर्तमान / पूर्व), कोटेदार एवं स्थानीय प्रभावशाली व्यक्तियों का सहयोग लिया जाएगा।
- बीएलओ सुपरवाइजर निरन्तर फील्ड में रहकर मतदेय स्थलों का निरीक्षण करेंगे। सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (AERO) भी इस प्रक्रिया में सक्रिय रूप से शामिल रहेंगे। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा सम्बन्धित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के 10 प्रतिशत पोलिग स्टेशनों का भ्रमण किया जायेगा।
- जनपद उन्नाव के जिन विद्यालयों/ इंटर कॉलेज/डिग्री कॉलेज / समस्त कार्यालयों में मतदेय स्थल स्थापित हैं, विशेष अभियान की तिथियों यथा 18 जनवरी 2026, 31 जनवरी 2026, तथा 01 फरवरी 2026 को खुले रहेंगे। संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक एवं अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विशेष अभियान दिवसों का अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार कराएंगे।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन दिनांक 06.03.2026 को किया जायेगा।












