Lucknow News: उप्र के मुखमंत्री योगी आदित्य नाथ ने डॉ सर्वेश सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर (वाणिज्य विभाग) श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय, प्रयागराज की पुस्तक “बिजनेस लाॅ ” का अपने सरकारी आवास लखनऊ में विमोचन किया l डा सर्वेश सिंह की यह पुस्तक “किताब महल” प्रकाशन नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित की गयी है l
इस अवसर पर सर्वेश के साथ उनके पिता और भूगोल विभाग , इलाहाबाद विश्वविद्यालय, के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर बी. एन. सिंह भी मौजूद रहे।
सर्वेश ने यह पुस्तक अपने पिता और विधार्थियों को समर्पित की है।
इस उपलक्ष्य पर उनके साथियों डाॅ प्रमोद शर्मा, डाॅ सुशील सिंह, डाॅ अक्षय भट्ट, डाॅ पवन डाॅ राघवेंद्र, डाॅ रजनीकांत और हाईकोर्ट अधिवक्ता रामेंद्र ओझा सहित इत्यादि ने खुशी व्यक्त की ।