Unnao News: जनपद के माखी थाना क्षेत्र की एक दिल दहला देने वाली घटना,जिसको सुनकर प्रत्येक संवेदनशील इंसान के रोंगटे खड़े हो जायेगे, मामला जनपद उन्नाव में माखी थाना क्षेत्र का है।
जहाँ रेप पीड़िता की मां ने क्षेत्रीय पुलिस पर प्रार्थना पत्र बदलने व साक्ष्यों से छेड़छाड़ करने तथा आरोपी से सांठगांठ करने का आरोप लगाया।
एक ओर जहाँ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देते नही थकते वहीं दूसरी ओर जिस्म के भूखे भेडियो से बेटियां सुरक्षित नही,पुलिस भी सिर्फ मामले को दबाने में लगी रहती है।
उन्नाव जनपद में माखी थाना क्षेत्र तो याद ही होगा कि रेप पीड़िता के मामले में किस प्रकार थाना और थाने में तैनात पुलिस अधिकारियों पर सीधा आरोप आया था। आज फिर पीड़िता के आरोप कुछ वैसे ही हालात बयां कर रहे है।
क्या है मामला?
दिनांक 06/06/2025 को पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तहरीर देते हुए बताया कि गांव मझखोरिया थाना माखी जिला उन्नाव निवासी शंकर पंडित ने पीड़िता की नाबालिग पुत्री के साथ दिन दहाड़े 1 बजे के लगभग दुष्कर्म किया और जान से मारने की धमकी देता हुआ भाग गया। जिसकी शिकायत पीड़िता ने थाना माखी में की लेकिन पुलिस ने प्रार्थना पत्र बदल दिया और मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। पीड़िता ने क्षेत्रीय पुलिस पर आरोपी से सांठ – गांठ का भी आरोप लगाया है।