Kanpur News: सविता महासभा उत्तर प्रदेश कानपुर द्वारा सतीश कुमार के आवास बर्रा विश्व बैंक, कानपुर में भारतीय संविधान के शिल्पकार एवं महान समाज सुधारक भारत रत्न बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव रामजी अंबेडकर की जयंती मनाई गई, जिसकी अध्यक्षता महासचिव श्रीराम सविता द्वारा की गई।कार्यक्रम का शुभारंभ आरके वर्मा के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया, दीप प्रज्वलन के उपरांत विशिष्ट अतिथि अशोक कुमार वर्मा द्वारा बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। आरके वर्मा द्वारा बाबासाहेब के जीवन और उनके द्वारा दलित और शोषित समाज के उत्थान के लिए किए गए प्रयासों के बारे में बताया गया। अशोक कुमार वर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि बाबा साहब एक महान चिंतक, समाज सुधारक, कानून विशेषज्ञ, आर्थिक विशेषज्ञ बहुभाषी वक्ता संपादक एवं पत्रकार थे। उनका जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के महू में एक महार परिवार में हुआ था। बाबा साहब दलितों के एक महान नेता थे, उन्होंने हमेशा समानता की बात की,उन्होंने अपना सारा जीवन दलितों एवं पिछड़ो के उत्थान में लगा दिया। कार्यक्रम का संचालन करते हुऐ श्रीराम सविता ने बाबा साहब को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि सबल एवं सशक्त भारत के निर्माण में बाबा साहब हमेशा सबके प्रेरणा पुंज हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सुधारक सी. एल .शर्मा, सतीश एवं अन्य लोगों ने उपस्थित होकर बाबा साहब के चित्र पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। अंत में सतीश कुमार ने उपस्थित सभी साथियों का आभार व्यक्त किया।