Unnao News: यूनिटी पब्लिक स्कूल रानीगंज में विद्यालय संस्थापक स्व. रवींद्र कुमार ‘मन्नी’ की पंचम पुण्यतिथि मनाई गई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिक्षक विधायक मा राजबहादुर सिंह चंदेल, आशुतोष शुक्ला विधायक भगवंतनगर,अरुण सिंह अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक उन्नाव, हरि सहाय मिश्र मदन पूर्व सभापति जिला सहकारी बैंक उन्नाव सहित संभ्रांत लोगों ने स्व रवींद्र कुमार की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज बहादुर सिंह चंदेल ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम में एमएलसी रामचन्द्र प्रधान, भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार ने स्व रवींद्र कुमार जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज बहादुर सिंह चंदेल ने कहा कि शिक्षक समाज के सारथी है,शिक्षक जितनी ईमानदारी से अपना काम करेगा, राष्ट्र उतना ही आगे बढ़ेगा।यूनिटी पब्लिक स्कूल बच्चों को अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा प्रदान कर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को शहर के बच्चों के साथ खड़ा करने का काम कर रहा है।विद्यालय अपनी यात्रा को निरंतर जारी रखे मेरी शुभकामनाएं।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे क्षेत्रीय विधायक आशुतोष शुक्ला ने विद्यालय को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यालय बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर क्षेत्र को शैक्षिक स्तर पर उन्नति के शिखर पर पहुँचाने का काम कर रहा है।विद्यालय परिवार शिक्षा व्यवस्था सुधारने के लिए जिस तरह से हमारा सहयोग चाहेगा, हम हमेशा विद्यालय को सहयोग करेंगे।
स्व रवींद्र कुमार की स्मृति में आयोजित कवि सम्मेलन में कवित्री विभा चौधरी ने माँ सरस्वती की वंदना शारदे सरस्वती सुरेशनी वंदना गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कवि विकास बौखल बाराबंकी ने किसी खंजर से न तलवार से जोड़ा जाए, सारी दुनिया को चलो प्यार से जोड़ा जाए सुनाकर खूब तालियां बटोरी।इटावा से आये कवि रोहित चौधरी मैं भूषण की सिंह गर्जना, खुद की ताकत रखता हूँ,वंदे मातरम होठो पर और दिल में भारत रखता हूं सुनाकर देशभक्ति की भावना जगाई।अनुभव अज्ञानी उन्नाव हास्य रस की कविता से व्यग करते हुए सुनाया गयी मेरी जान छोड़ इस तरह, यूपी में जिस तरह बसपा चली गई सुनाकर श्रोताओं को खूब हँसाया।लखनऊ से आये कवि प्रख्यात मिश्रा ने देशभक्ति से परिपूर्ण कविता बोटी बोटी कट जाऊ, इंच इंच बट जाऊ, लाडला न पुरखो की नाक को कटायेगा, या तो ये तिरंगा में लिपट घर जाऊंगा माँ, या तो ये तिरंगा सीमा पर लहराएगा सुनाकर लोगो मे देशभक्ति की भावना को जगाने का प्रयास किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व शिक्षक राम औतार कुशवाहा ने किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से निदेशक राकेश वर्मा, प्रबंधक अर्चना वर्मा, प्रबंधक/सचिव इंदुलता वर्मा,अवध बिहारी बाजपेयी विद्यालय प्रधानचार्य अतुल कुमार साहू ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।