उन्नाव। एसपी ऑफिस परिसर में पुरवा कोतवाली क्षेत्र के भूले पुर गांव निवासी युवक के द्वारा करीब तेरह दिन पहले आत्मदाह के मामले में मृतक की पत्नी को प्रशासन द्वारा दिए गए लिखित आश्वाशन में 8 मांगों को पूरा कर विधायक ,एसडीएम और सीईओ ने प्रमाण पत्र सौंपे है । विधायक ने कहा जो भी दोषी होगा उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी । बक्सा कोई भी नहीं जाएगा।विधायक ने पूर्व विधायक और सपा नेताओं पर निशाना साध कहा ये लोग केवल राजनैतिक रोटियां सेकते है।
पुरवा कोतवाली क्षेत्र के भूले मऊ गांव निवासी श्री चंद्र पुत्र रामस्वरूप ने बीते वर्ष 27 दिसंबर को जमीनी विवाद को लेकर एसपी ऑफिस परिसर में आत्मदाह कर लिया था परिजनों ने प्रशासन द्वारा दिए गए लिखित आश्वाशन के बाद दाह संस्कार किया था।आश्वासन में प्रशासन में मृत्यु की पत्नी के नाम भूमि विरासत ,पीएम किसान सम्मान निधि,, अंत्योदय राशन कार्ड आबादी से सटी हुई 1260 वर्ग मीटर भूमि का पट्टा,मृतक की पत्नी की पेंशन पीएम आवास शौचालय महिला बाल विकास द्वारा लाभ को पूरा किया है।तहसील सभागार में क्षेत्रीय विधायक अनिल सिंह एसडीएम रणवीर सिंह का सोनम सिंह तहसीलदार तरुण प्रताप सिंह और सप्लाई इंस्पेक्टर चंद गुप्ता निर्माता की पत्नी संध्या और पुत्र श्रेयांश को पूरी हुई मांगों के प्रमाण पत्र सौंपे हैं।
विधायक अनिल सिंह ने ₹50000 की अपनी निजी कोश से भी आर्थिक सहायता राशि दी है।
विधायक अनिल सिंह ने कहा मृतक की सीडीआर निकलवाई जा रही है जिसने भी मृतक को आत्मदाह करने के लिए प्रेरित किया होगा उसकी जांच होगी और दोषी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी पूरे प्रकरण की बारीकी से जांच की जा रही है जो भी प्रशासनिक अधिकारी संयुक्त होगा जांच के आधार पर उसके भी विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।।