उन्नाव। बदलते मौसम के चलते नगर व ग्रामीण इलाकों में भी बुखार, सर्दी, जुकाम के अलावा अन्य मरीजों की संख्या बढ़ रही है। पीएचसी और सीएचसी में मरीजों की भीड़ रही। ओपीडी के दौरान डॉक्टर के कक्ष के बाहर मरीजों की लाइनें लगी रही। जनवरी के दो सप्ताह तक पड़ी भीषण सर्दी सेलोगोकोझकझोंर दिया। वहीं अब दोपहर में धूप निकल रही है। इस समय वॉयरल बुखार तेजी से फैला हुआ है। वहीं खांसी, जुकाम के मरीज भी अधिकांश देखे गये। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में नगर व आस पास तमाम मरीज पहुंचे। जहां डॉ0 एस एस सिंह ने उनकी ओपीडी की। डॉक्टर ने बताया कि जो लोग चर्म रोग से पीड़ित को गुनगुने पानी से स्नान करना चाहिये। जिसके बाद नारियल तेल या बॉडी लोशन से मालिश करें, अगर शरीर पर चकत्ते हों तो डाक्टर की सलाह लें।
…..रिपोर्ट– अरविंद तिवारी