बरेली: जनपद की नगर पंचायत सेंथल के चेयरमैन क़म्बर ऐजाज़ शानू द्वारा आँखों के निःशुल्क कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें गंगा ज्योति आई हॉस्पिटल से आए स्पेसिलिस्ट डॉक्टरों ने सभी की जाँच की और उनके निःशुल्क दवाई उपलब्ध कराई तथा कुछ मरीजों को ऑपेरशन के लिए बरेली हॉस्पिटल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टर अमित राठौर द्वारा सभी मरीजों का ऑपेरशन किया जाएगा। प्रत्येक वर्ष सेंथल चेयरमैन क़म्बर ऐजाज़ द्वारा कैम्प लगवाया जाता है ताकि जरूरतमंदों मरीजों का निःशुल्क इलाज़ व ऑपेरशन किया जा सके, मिली जानकारी के अनुसार हर साल लगभग 200 से 250 ऑपेरशन क़म्बर ऐजाज़ द्वारा कराए जाते है बरेली के सीनियर स्पेसिलिस्ट डॉक्टर अमित राठौर सभी को ऑपरेट करते है यह आई कैंप क़म्बर ऐजाज़ शानू के द्वारा 2012 से सैंथल की जनता के लिए निःशुल्क शुरू गया था तब से प्रत्येक वर्ष यह आई कैंप लगता चला आ रहा है।












