उन्नाव। थाना बीघापुर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर अवैध तमंचे के साथ फोटो वायरल करने वाले अभियुक्त को एक अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय एक अदद जिंदा कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया गया। सोशल मीडिया पर अभियुक्त अजय गौतम पुत्र रामविलास उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम सातन थाना बीघापुर उन्नाव की फोटो अवैध तमंचे के साथ वायरल हुई थी। 13 दिसंबर को उप निरीक्षक अचल कुमार मय हमराह फोर्स द्वारा अभियुक्त अजय गौतम उपरोक्त को कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय एक अदद जिंदा कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना बीघापुर में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।