राजस्थान। ब्यावर रायपुर पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक शनिवार को प्रधान कमला चौहान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें मनरेगा के वार्षिक प्लान का अनुमोदन किया गया। साधारण सभा को संबोधित करते हुए प्रधान कमला चौहान ने कहा कि किसी भी कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नही होगी। उन्होनें जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से सरकार की जनकल्यणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुचानें का आहावान किया। सेन्दड़ा सरपंच रतनसिंह भाटी ने आजादी के पूर्व से संचालित राजकीय एड पोस्ट डिसपेन्सरी(उपस्वास्थ्य केन्द्र) को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत कराने,सेन्दड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बालिका विद्यालय खुलवाने,राष्ट्रीय राजमार्ग 162 पर धौलिया सरहद में सेलीबेरी चौरायें से एक तरफा सेन्दड़ा जानें वाली सडक निर्माण कार्य कर हो रहे हादसें को रोकनें,सेन्दड़ा से रामगढ सेडोतान जिला सीमा तक डामरीकरण कराने,सेन्दड़ा ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम रामगढ सेडोतान से चडपला माता मन्दिर,नीलकण्ठ महादेव तीर्थ स्थल होते हुए राजस्व ग्राम कोटडी को डामरीकरण से जोडने,हर घर नल योजना के तहत बिछाई गई पाईप लाईन के दौरान क्षतिग्रस्त सडक की मरम्मत करवाने,ग्रामीण क्षैत्रों में वर्षो से सरकारी भूमि पर बने आवासों का आबादी में नियमन कराने,जल जीवन मिषन के तहत राजस्व ग्राम केसरपुरा व धौलिया में अधूरे पडें कार्य को पूरा करवाकर पेयजल व्यवस्था सुचारू करवाने,राजस्व ग्राम रामगढ सेडोतान,झाडली मानपुरा व केसरपुरा में उपस्वास्थ्य केन्द्र खुलवानें,उपतहसील मुख्यालय की ग्राम पंचायत सेन्दड़ा में नई पंचायत समिति का गठन कराने,उपतहसील कार्यालय को तहसील कार्यालय में क्रमोन्नत कराने,रोडवेज बसों का संचालन सेन्दड़ा कस्बे से होकर करवाने,ग्रामीण क्षैत्रों में वर्षो से सरकारी भूमि पर बने रहवासी मकानों का आबादी में नियमन कराने,राजस्व ग्राम बोरवाड, राजस्व ग्राम षेरगढ राजस्व ग्राम कोटडी,नाका की ढाणी धौलिया, बिस्कुट फैक्ट्री एरिया सेन्दड़ा, हाटोला बाडिया व सुवालिया बाडिया रामगढ सेडोतान, रावला बाडिया मानपुरा,मुंदा की मोर केसरपुरा में आंगनबाडी केन्द्र खुलवानें,पात्र परिवारों को खाद्य सुरक्षा योजना से जुडवाने,राजकीय पशु चिकित्सालय भवन का निर्माण कार्य करवाने,राष्ट्रीय राजमार्ग 162 पर नियमों को ताक में खातेदारी जमीन की आड में बेषकीमती सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर निर्माण कार्य करने वालों के खिलाफ कार्यवाही कराने,कोरोना काल में हुई विधवा महिलाओं की पेंषन करीब आठ माह से बंद पडी हैं। अभी तक वापस चालू करवाने सहित विभिन्न मुददें उठाकर समस्या समाधान की मांग की। इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी सुरेश कुमार,विकास अधिकारी रामरतन मेघवाल,प्रगति प्रसार अधिकारी सुरेन्द्रसिंह,बिराटिया खुर्द सरपंच देवा काठात,पंचायत समिति सदस्य परमेश्वरसिंह सीरमा,चेतन कतिरिया,गौरी देवी,देवली कलां रतनाराम भाना, सहित जनप्रनिधि व विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।
…. सहयोगी– जगदीश सीरवी