जोधपुर(राजस्थान)। अखिल सीरवी समाज कर्मचारी वेलफेयर सोसाइटी राजस्थान और आईजी सेवा संस्थान जोधपुर के प्रतिनिधि मंडल ने जोधपुर डिस्कॉम में प्रेम सिंह चौधरी के मुख्य अभियंता जोधपुर मंडल बनने पर सभी की और बहुमान किया गया। यह पद जोधपुर संभाग में विद्युत विभाग का सबसे बड़ा पद हैं। समाज की और से माल्यार्पण कर मिठाई वितरण कर खुशी जाहिर की,इस मौके पर वेलफेयर सोसाइटी सचिव डा. तुलसाराम सीरवी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मंडोर ने अपने उद्बोधन में बताया की समस्त सीरवी समाज को प्रेम सिंह चौधरी साब के मुख्या बनने पर समाज को नाज़ हैं और हमें उम्मीद हैं की राजस्थान सरकार ने आपकी काबिलियत पर इतना विश्वास किया हैं जो वाकई आपकी कर्मठ कार्यशैली का प्रमाण हैं।
इस मौके पर डा आशा राम, पूर्व मुख्य अभियंता गोपाराम जेलवा,ओमप्रकाश कांस्टेबल,प्रवक्ता मंगला राम,तेजाराम जी एक्सईएन,पन्नालाल, रतनलाल एवम् अनेक कार्मिक मौके पर उपस्थित रहे।
… सहयोगी– जगदीश सीरवी