ADVERTISEMENT
उन्नाव के हसनगंज के मोहानबांगरमऊ मार्ग पर मंगलवार की सुबह उप जिला अधिकारी और खनन अधिकारी सहित एआरटीओ की संयुक्त टीम ने छापेमारी की इंडियन पेट्रोल पंप के पास ओवरलोड और बगैर रॉयल्टी के छह ट्रकों को पकड़कर उन्हें सीज कर दिया गया।
कोतवाली क्षेत्र के मोहान बांगरमऊ मार्ग पर स्थित इंडियन पेट्रोल पंप पर मंगलवार की सुबह उपजिलाधिकारी अंकित शुक्ला सहित खनन अधिकारी संजय प्रताप व एआरटीओ एके सिंह ने छापेमारी कर ओवरलोड ट्रकों को पकड़ा एक बालू ट्रक एक गिट्टी सहित चार मौरंग लदे ट्रकों को ओवरलोड हुआ बगैर रॉयल्टी के चलते पकड़कर सीज कर दिया गया।
हसनगंज उप जिला अधिकारी अंकित शुक्ला ने बताया कि सभी ट्रकों को सीज कर दिया गया है खनन एआरटीओ व राजस्व के तहत जुर्माना भी लगाया गया है ओवरलोड ट्रकों को लेकर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर लगातार अभियान चलाया जाएगा।