बांगरमऊ उन्नाव। बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आर यस चौराहा के निकट साहिल पब्लिक स्कूल की बस सुबह बच्चों को लेकर आ रही थी तभी जोगीकोट अंडरपास के निकट दूध का पिकअप आ रहा घने कोहरे के चलते आमने-सामने टक्कर हो गयी। बाल बाल सभी बच्चे बच गये पिकअप ड्राइवर गंभीर हों गया। जिसे नजदीकी सीएचसी बांगरमऊ में भर्ती कराया गया हालत को गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने जिला मुख्यालय रिफर कर दिया गया पिकअप ड्राइवर ने रास्ते में ही दम तो दिया।
आज सुबह रोज की तरह साहिल पब्लिक स्कूल की बस बच्चों को लेने के लिए गयी थी और बच्चों को लेकर वापस आ रही थी तभी जोगीकोट अंडरपास के पास पहुंचीं थीं तभी दूध का पिकअप आ रहा था दोनों ने आपस में टक्कर हो गयी
स्कूल बस जिसका नंबर यूपी 35 टी 5024 लखनऊ आगरा एक्सप्रेस उधर से दूध लादकर डाला आ रहा था जिसका नंबर यूपी 30 एटी 3638 है कोहरा अधिक होने के कारण आमने-सामने टक्कर हो गई लेकिन बस में बैठे बच्चों को किसी प्रकार की चोटे नहीं आई और बस ड्राइवर मौके से भाग गया बच्चों को दूसरे साधन से स्कूल भेज दिया गया डाला चला रहा पिकअप ड्राइवर गंभीर रूप से गाड़ी में फंस गया घटना के समय काफी लोग मौके पर पहुंच गए काफी मशक्कत के बाद उसको निकाला गया आनन-फानन में सीएससी बांगरमऊ भेजा गया उसकी हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया उसके बाद पिक अप ड्राइवर ने रास्ते में दम तोड दिया नाम कुलदीप पुत्र विक्रम निवासी ग्राम शहबद्दी पुर थाना मल्लावां जिला हरदोई का रहने वाला था ।