ADVERTISEMENT
औरास ,उन्नाव आदर्श नगर पंचायत के निवासी गंगाराम गौतम 1989 में फौज में चयनित होकर देश सेवा में गए थे।
31 साल बाद सेवानिवृत्ति होकर जब वह गुरूवार को सुबह घर लौटे तो औरास के नर्सरी पुलिया पर बस स्टैंड में उनका जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों, छात्र छात्राओं, नवयुवकों, मित्रों और परिवार के सदस्यों ने , बैंड बाजा की धुन और आतिशबाजी कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
स्वागत में औरास चेयरमैन राकेश कुमार व उनके समर्थको ने सैनिक गंगाराम का औरास नर्सरी पुलिया पर पहुंचने पर आरती लेकर जोरदार स्वागत किया।
समाजसेवी रामचंद्र दिनकर (एडवोकेट), मुकेश जायसवाल, अंकुश गौतम, राहुल गच्छामि, राजू कनौजिया,उदन गौतम, श्यामू जायसवाल, पवन शर्मा,सतीश त्रिपाठी, मनीष कुमार,आदि लोगो ने सेवानिवृत्त फौजी का जोरदार स्वागत किया।