रायबरेली। जनपद के राजपूत उत्सव लॉन मे जिला स्तरीय एक दिवसीय जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल महाराज का वेद, गरुण पुराण, बाइबल, कुरान शरीफ, गुरु ग्रंथ साहिब, भगवत गीता आदि से प्रमाणित अध्यात्मिक सत्संग का आयोजन हुआ। सत्संग के माध्यम से संत रामपाल महाराज ने बताया कि वर्तमान समय में मानव समाज अपने ग्रंथ के अनुसार साधना न करके अपना अनमोल मानव जीवन व्यर्थ कर रहा है
अपने पवित्र सदग्रंथो गीता, बाइबल, कुरान शरीफ, गुरु ग्रंथ साहिब, वेद, पुराण आदि के अनुसार शास्त्रानुकूल साधना करने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और इन सभी पवित्र ग्रंथ में बताया गया कि मानव जीवन को सफल करने हेतु तत्वदर्शी सन्त से उपदेश लेकर भक्ति करनी चाहिए, तत्वदर्शी सन्त/बाखबर संत रामपाल हैं जो सर्व ग्रंथ प्रमाणित उपदेश देते हैं।
संत रामपाल महाराज का सतसंग पूर्ण परमात्मा की महिमा पर आधारित रहा।परमात्मा की मर्यादा में रहकर भक्ति करने वाले भक्त के परमात्मा घोर से घोर पाप को नष्ट करके सुख प्रदान करता है। पूर्ण परमात्मा अपनी दया से भक्त की मौत को टाल सकता है , उसकी आयु सौ वर्ष बढ़ा सकता है हमारे पवित्र ऋग्वेद , मंडल 10 सूक्त 163, मंत्र 1 युजुर्वेद अध्याय 8 मंत्र 13 में लिखा है कि पूर्ण परमात्मा शास्त्रों के अनुसार भक्ति करने वाले के घोर से घोर पाप का भी नाश कर देता है इसी तरह भगवत गीता, कुरान शरीफ़, बाइबल, पुराण , गुरु ग्रंथ साहिब आदि मे पूर्ण परमात्मा कबीर साहेब को भक्ति करके मोक्ष प्राप्त करने को बताया गया।
संत रामपाल के बताए सर्व ग्रंथ प्रमाणित ज्ञान स्वीकार कर करोडों परिवार नशा जैसी विकराल समस्या जो कि हजारों परिवार को निगल रही है और और कुछ युवा वर्ग भी नशे का आदी होता जा रहा है परिवार के भरसक प्रयास के बाद भी नशा नहीं छूट पा रहा है।
संत रामपाल द्वारा लिखित पुस्तक जीने की राह, ज्ञान गंगा पूर्ण रूप से पढ़ने पर नशा आदि की सर्व सच्चाई पता लग जाती है और संत रामपाल से उपदेश लेने के बाद नशा आपरूप ही छूट जाता है।
संत रामपाल नशा ही नही दहेज लेनदेन, चोरी, ठगी,व्यभिचार, घूसखोरी जाति पाती आदि को समाज से पूर्ण रूप से समाप्त कर एक स्वच्छ समाज तैयार कर रहे हैं सन्त रामपाल से जुडने के लिए www.jagatgururampal.org विजिट करें
उपरोक्त कार्यक्रम मे जिला सेवादार देवराज दास, जीतेन्द्र दास, मानवेन्द्र दास, आरपी दास, सोनू दास, शुभम दास, राधेश्याम दास प्रदीप दास, सीमा दासी, रितिका दासी, संगीता दासी, प्रमोद दास, राम सुमिरन दास, अमरजीत दास, वा अन्य सभी सेवादार मौजूद थे।
…. रिपोर्ट- जितेंद्र तिवारी