सफीपुर: अध्यात्म एवम राजनीति के अनूठे संगम के बीच नगर पंचायत सफीपुर की अध्यक्षा गरिमा बाजपेई को बाबू भगवती चरण वर्मा पार्क में हजारों लोगो की उपस्थिति में उपजिलाधिकारी शिवेंद्र कुमार वर्मा ने पद की शपथ दिलाई। तत्पश्चात अध्यक्षा गरिमा बाजपेई ने पांच ~पांच के समूह में सभी पंद्रह सदस्यो को शपथ दिलाई एवम पुष्पगुच्छ भेंटकर अभिनंदन कर स्वागत किया।अधिशाषी अधिकारी रामचंद्र मौर्या ने अध्यक्षा सहित सभी सदस्यों को पुष्पगुच्छ भेंटकर एवम माला पहनाकर स्वागत किया। भिंनकी पुर धाम के महंत संत रामस्वरूप ब्रह्मचारी के साथ साथ मामा भांजे की जोड़ी हास्य कलाकार लक्ष्य निगम के संचालन एवम कानपुर वाले अन्नू अवस्थी की मौजूदगी ने शपथ ग्रहण समारोह को आकर्षण बना दिया। अध्यक्षा गरिमा बाजपेई ने सभी के प्रति सहयोग विशेषकर नारी शक्ति के प्रति आभार जताया जबकि उनके पति एवम प्रतिनिधि समाजसेवी सौरभ बाजपेई “राजा बेटा, ने चुनाव के दौरान किए गए अपने वादे,महाविद्यालय,खेल मैदान जैसी योजनाओं के प्रति संकल्पित होते हुए हर समय सुख दुःख में भागीदार रहने की घोषणा करते हुए सभी अतिथियों एवम नगरवासियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। शपथ ग्रहण समारोह को पूर्व चेयरमैन सूबेदार यादव,भट्ठा व्यवसाई वीरेंद्र मिश्र ने भी संबोधित किया।.नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष उत्तम निषाद,वीरेंद्र अग्निहोत्री,रत्नेश मिश्रा,सौरभ तिवारी,आदि ने अध्यक्षा को चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया। .शपथ ग्रहण समारोह से पूर्व नगर पंचायत कार्यालय पर आचार्य गणों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि विधान से हवन पूजन किया।
उन्नाव से टीवी भारत जिला संवाददाता अरविंद तिवारी की रिपोर्ट