ADVERTISEMENT
सफीपुर आदर्श नगर पंचायत सफीपुर का सबसे बड़ा विकास अपशिष्ट प्रबंधन एवं सीवर ट्रीटमेंट प्लांट आपको बताते चलें कि 5 साल के कार्यकाल में सफीपुर में इतना बड़ा विकास सर्वप्रथम सामने आया है बहुत बड़ी बात है और चेयरमैन ने बताया कि यह नगर के सफाई से जनता काफी परेशान थी कि कूड़ा कहां डाला जाए इसलिए काफी सालों से इस काम में कोशिश कर रहे नगर के अध्यक्ष नसीम अहमद ने एक बड़ा कदम उठाया सरकार से 12 बीघे की जमीन मंजूर करा कर कूड़ा घर बनाने के लिए एक बड़ा विकास सामने आ रहा है इससे जनता की समस्या और उससे दूर हो जाएगी
,लगभग 12 बीघा जमीन पर बना कूड़ा घर प्लांट नगर के सबसे बड़ी समस्या का हल चेयरमैन नसीम अहमद द्वारा किया गया विकास कार्य।