ADVERTISEMENT
उन्नाव: तेज रफ्तार शराब के नशे में धुत बाइक UP 78BD2157 बाईक चालक ने मारी साइकिल सवार को टक्कर साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल
घटना दोस्ती नगर नहर मोड़ के पास हुई। जहां वृद्ध रामस्वरूप जो साइकिल से अपने घर जा रहे थे वहीं उन्नाव की तरफ से तेज रफ्तार बाइक न सवार नशेड़ी युवक मोनू यादव निवासी दोस्ती नगर ने टक्कर मार दीी। जिसमें वृद्ध की साइकिल टूट गई और उसे गंभीर चोट आई टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार नशेड़ी युवक भी घायल हो गया। घायल वृद्ध की साइकिल भी बुरी तरह टूट गई। लेकिन नशेड़ी युवको के द्वारा दबंगाईं करते हुए घायल वृद्ध को एक किनारे लिटा कर बाइक लेकर फरार हो गए। जबकि घायल वृद्ध चोट और दर्द से कराहता रहा।