ADVERTISEMENT
उन्नाव बसीरतगंज मास फैक्ट्री कट के पास मोटरसाइकिल नंबर यूपी 32 एल ई 3117 सवार राहुल पुत्र जमुना निवासी जिनगांव थाना अतरौली जनपद हरदोई उम्र करीब 29 वर्ष , पुष्पा पत्नी जमुना निवासी ग्राम जिनगांव थाना अतरौली हरदोई उम्र करीब 48 वर्ष तथा दूसरी मोटरसाइकिल सवार मोटरसाइकिल नंबर यूपी 35ए एन 9907 बबलू पुत्र शंकर निवासी ग्राम चमरौली थाना अजगैन उन्नाव उम्र करीब 26 वर्ष आपस में दोनों मोटर साइकिल सवार टकरा जाने से घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल उन्नाव भिजवाया गया और क्षतिग्रस्त वाहनों को मौके से हटाया जा रहा है. लॉ एंड आर्डर की कोई समस्या नहीं है.रोड पार करते समय दो वाहनों की हुए भिडंत, दो लोग गंभीर रूप से घायल.रोड पर बने अवैध कट होने से लगातार गम्भीर दुर्घटनाएं होती रहती है ।