उन्नाव: मियागंज ब्लाक के सहायक लेखाकार संतोष कुमार का रिश्वत लेते हुए वायरल हुए वीडियो का मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) ने संज्ञान लेते हुए जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) को जांच कराने की जिम्मेदारी सौंपी थी जिला विकास अधिकारी ने उपायुक्त स्वत: रोजगार जी पी गौतम व जिला कृषि अधिकारी कुलदीप मिश्रा से जांच कराने के लिए दो सदस्यीय जांच टीम बनाई थी l
जांच टीम के अधिकारी जी पी गौतम अकेले ही विकास खण्ड मियागंज में पहुंच कर खण्ड विकास अधिकारी विनोद मणि त्रिपाठी के दफ़्तर में बैठकर गुफ्तगु की खण्ड विकास अधिकारी के दफ़्तर से लगे हुए सहायक लेखाकार संतोष कुमार का भी दफ़्तर है जी पी गौतम ने करीब बीस मिनट तक बंद कमरे में खण्ड विकास अधिकारी व संतोष कुमार से गुफ्तगू की विकास खण्ड में जांच टीम के पहुंचने की भनक जैसे ही पत्रकारों को लगी तो जांच टीम की जांच करते हुए फोटो खींचनी चाही लेकीन पत्रकारों को देख कर दफ्तरों की खिड़कियां भी बंद कर ली गई
जब दफ़्तर से बाहर निकले तो पत्रकारों ने जानकारी लेनी चाही तो जी पी गौतम ने कहा अभी मैं अकेला आया हूं एक अधिकारी और है जब वो आएंगे तब आपको लोगो को जांच के बारे में जानकारी देंगे l
पत्रकार ने जब जी पी गौतम को फोन किया तो कहा अभी मैं हसनगंज में हूं मियागंज आऊंगा जांच अधिकारी का झूठ पकड़ा गया खुद को जब बताया कि हसनगंज में हूं उस वक्त जी पी गौतम साहब मियागंज विकास खण्ड में मौजुद थे l मियागंज। से जब बाहर निकल गए तो उनको दो बार हमारे संवाददाता ने फोन कर जानकारी लेनी चाहि तो जी पी गौतम साहब का फोन तक रिसीव नहीं किया गया
आपको बताते चलें हमारे संवाददाता के पास सहायक लेखाकार संतोष कुमार के कारनामों की लम्बी चौड़ी लिस्ट है और वीडियो रिकार्डिंग भी जांच अधिकारी से विकास खण्ड मियागंज व पत्रकार साथी निस्पझ जांच की उम्मीद करता है l