मनोज सिंह/जिला ब्यूरो
टीकमगढ़। दशहरा पर इस बार बेमौसम बारिश का साया छा गया है । बीते 24 घंटे के दौरान मौसम में आए अचानक बदलाव से जिले भर में बारिश हो रही है । बारिश के चलते इस बार रावण के पुतलों को बचाने के लिए मशक्कत की जा रही है । मुख्य समारोह स्थल नजरबाग परिसर में चारों ओर पानी भर गया है । भू – अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान जिले में 12.6 मिमी औसत बारिश रिकॉर्ड की गई है । इस दौरान सबसे ज्यादा बारिश जिले के बल्देवगढ़ में 33 मिमी और खरगापुर में 30 मिमी रिकॉर्ड की गई है । वहीं जतारा में 17 पलेरा में 14 और टीकमगढ़ में 12 मिमी बारिश हुई है ।अचानक मौसम बदलने और बारिश होने से दुर्गा पंडालों में आयोजन समितियों को समस्या का सामना करना पड़ा । हालांकि मौसम को देखते हुए ज्यादातर समितियों ने वाटरप्रूफ पंडाल लगाए थे । बावजूद इसके प्रतिमा स्थल के आसपास पानी भर जाने से अवस्थाएं हो गई । रिमझिम बारिश के बीच अब दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन की तैयारियां शुरू हो गई हैं । वहीं मुख्य समारोह स्थल नजरबाग मैदान में रावण दहन समारोह की तैयारियां भी अंतिम दौर में है । 2 साल बाद किले में होगा दशहरा मिलन शहर के ऐतिहासिक राजशाही किले में 2 साल बाद दशहरा मिलन समारोह का आयोजन किया गया है । कोरोना संक्रमण के चलते पिछले 2 सालों तक आयोजन बंद रहा । इस बार ओरछा रियासत के नातीराजा सवाई कार्यक्रम का आयोजन किया है । किले में 2 दिनों तक राज परिवार के लोग शहर के लोगों और क्षत्रिय समाज के लोगों से मुलाकात करेंगे । इस दौरान किले में सहभोज होगा और नातीराजा लोगों को पान बाटेंगे ।