राजस्थान। रायपुर देवली कला- राजकीय महाविद्यालय देवली कला में चल रहे खेल सप्ताह में तीसरे दिन रोमांचक मुकाबले आयोजित हुए। महाविद्यालय खेल प्रभारी प्रमोद अग्रवाल ने बताया कि तीसरे दिन छात्र – छात्रा वर्ग में खो-खो मैच का आयोजन हुआ जिसमें उद्घाटन मैच में पीईईओ घेवरलाल ग्रोवर, समाजसेवी श्रवण सिंह चंदेल ने खिलाड़ियों से परिचय करते हुए कहा कि खेल गतिविधियों से शारीरिक एव मानसिक विकास होता है विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की बात कही । खो-खो छात्रा मैच में टीम ए भगवती देवी ने टीम को बी डिम्पल को हराया। कॉलेज व्याख्याता कालूराम, राजेन्द्र वर्मा, सुनील वर्मा, रमेश चौधरी, हेमंत कुमार, प्रदीप रेगर शारीरिक शिक्षक मल्लाराम प्रजापत, सुरेश कुमार सज्जन सिंह,गोरधन सिंह तंवर, आकाश भाटी, निशा कंवर सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित रहे।