ADVERTISEMENT
उन्नाव –(मौरावां)
आप को बता दे कि मौरावां नगर पंचायत के वार्ड नं 8 से बी. जे. पी. सभासद प्रत्याशी साधना चौरसिया भारी संख्या में भीड़ को लेकर विवेक सेठ का कर रही हैं प्रचार लगातार उल्लघंन होने के बावजूद भी प्रशासन कार्यवाही ना करने की कसम खा ली है। और आचार संहिता का उल्लघंन होने के बावजूद भी प्रशासन हाथ पे हाथ रखे बैठा है और साधना चौरसिया का कहना है कि जब मेरे पति पूर्व सभासद थे जभी वार्ड नं 8 में कार्य हुआ था बाकी उसके बाद कोई कार्य नहीं हुवा । दीवारों पर नज़र आ रहे हैं बड़े –बड़े पोस्टर साधना चौरसिया के जबकी छोटे स्टीकरो के अलावा लगाना बड़े स्टीकर चिपकाना पुर्णतया वर्जित है और आचार संहिता का उल्लघंन हैं।
रिपोर्ट –संतोष अवस्थी/सोफियान