उन्नाव। गंगौली शंकरपुर सरायँ स्थित श्री लीलामणि आश्रम के विशाल परिसर में आठ दिवसीय अद्भुत धार्मिक अनुष्ठान में श्रद्धालुओं का तांता लग रहा। श्री शतचंडी महायज्ञ, श्रीमद्भागवत कथा और संत समागम में मोक्षदायी पावन कथा के श्रवण के साथ रोग निवारण व औषधि वितरण किया जा रहा। कलश यात्रा और हवन पूजन व आरती मंथन के साथ शुरू हुए महायज्ञ के दौरान सामूहिक यग्योपवीत का आयोजन हुआ। कृष्ण अपने सखा ऊधौ के हांथ गोपियों हाल जानने के लिए एक पत्र भेजते हैं। गोपियाँ मंत्रमुग्ध होकर ऊधौ से पत्र छीन लेती हैं और सभी यह जानने के लिए कि हमारे कन्हैया ने मेरे लिए क्या लिखा है, छीना झपटी कर पत्र के टुकड़े टुकड़े कर डालती है। कान्हा ने लिखा क्या यह कोई नहीं जान पाया। जरासंध रूपी बुढ़ापे की कथा का श्रवण ख्यातिप्राप्त कथा व्यास डॉ आशीष पांडेय महाराज ने संगीत स्वर लहरियों के बीच कराया। कथा के मध्य श्रोता बार बार राधे राधे का जयघोष करते दिखे। अयोध्या पावन धाम से पधारे श्री 108 कोमलदास जी महाराज के सानिध्य में चल रहे महायज्ञ का पुण्य लाभ हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु ले रहे। दिवस यजमान समाजसेवी विघ्नेश पांडेय और उनके परिवार जन सहित सदर विधायक पंकज गुप्ता, रेड क्रॉस उपसभापति डॉ मनीष सिंह सेंगर, सचिव संदीप पांडेय, विजय त्रिपाठी आदि सहित कई सैकड़ा श्रद्धालुओं ने पूजन आरती में भाग लिया।