ADVERTISEMENT
उन्नाव बिछिया विकास खंड कार्यालय परिसर में क्षेत्र में आजाद पार्क के निर्माण का कार्य किया जा रहा है। यह निर्माण क्षेत्र पंचायत निधि की लागत से आज़ाद पार्क की फर्श में टाइल्स लगाने का कार्य ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है। सोमवार बीडीओ अमित कुमार शुक्ला व ब्लॉक प्रमुख नीरज गुप्ता ने पार्क का निरीक्षण किया। निरीक्षण में ठेकेदार द्वारा अलग- अलग तरह की टाइल्स लगाये जाने पर ठेकेदार को फटकार लगाकर एक ही किस्म का टाइल्स लगाने के निर्देश दिये और कार्य को समयावधि में पूरा करने के लिए भी कार्य करने को कहा।
Tvभारत ↔️से रिपोर्ट➡️ संवाददाता ✍️शिवम प्रजापति बिछिया–उन्नाव