हसनगंज ::अस्पताल में ताला लगाकर संचालक फरार, बिना रजिस्ट्रेशन के हो रहा था मरीजों का इलाज;
उन्नाव के हसनगंज में जच्चा-बच्चा जांच परामर्श केंद्र में बुधवार को एक गर्भवती को प्रसव पीड़ा होने पर भर्ती कराया गया महिला ने बच्ची को जन्म दिया इसके बाद महिला की मौत हो गई परिजनों ने विरोध जताया तो तो संचालक अस्पताल में ताला लगाकर फरार हो गया।
स्वास्थ्य विभाग ने बगैर रजिस्ट्रेशन केंद्र चलने की बात कही है परिजनों ने जांच करवा कर कार्यवाही की मांग की है।
आसीवन थाना क्षेत्र के रसूलाबाद निवासी सुनील कुमार की 32 वर्षीय पत्नी रीमा हसनगंज के मौला गांव में अपने मायके में रह रही थी। बुधवार शाम को प्रसव पीड़ा हुई।
जिसके बाद परिजनों ने हसनगंज स्थित मौर्या जच्चा-बच्चा जांच परामर्श केंद्र पर आशा के द्वारा भर्ती करवाया रात को रीमा ने बेटी को जन्म दिया इसके बाद उसकी हालत बिगड़ गयी केंद्र संचालक ने आनन-फानन दूसरी जगह दिखाने के बाद कहकर अस्पताल से बाहर निकाल दिया इस बीच महिला की मौत हो गई।
घटना के बाद संचालक ताला बंद कर फरार हो गया महिला का पति विदेश में रहकर नौकरी कर रहा है मृतक की एक बड़ी बेटी ने चयनित 3 वर्ष की है मृतक रीमा के भाई संजीत कनौजिया ने बताया कि हॉस्पिटल में एंबुलेंस की व्यवस्था से लेकर ऑक्सीजन सहित अन्य कोई भी इमरजेंसी सुविधा नहीं है बहन के शव को बर्फ में लगा दिया गया है पति विदेश से आ रहा है उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी हसनगंज प्रमोद कुमार ने बताया कि बगैर रजिस्ट्रेशन के जच्चा बच्चा जांच परामर्श केंद्र चल रहा है।
इसकी हमें कोई भी जानकारी नहीं है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
इसके पहले स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से राजापुर गांव निवासी सुरेश की पत्नी पूनम ,शंकरपुर गांव निवासी अवधेश की पत्नी कांति की भी मौत इलाज में लापरवाही से हुई थी पीड़ितों ने उच्च अधिकारियों को शिकायत पत्र दिया था।
लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है हसनगंज क्षेत्र में बहुत से मानक विहीन हॉस्पिटल संचालित है लेकिन विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।