ADVERTISEMENT
उन्नाव। थाना मांखी पुलिस द्वारा हत्या के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। 8 दिसंबर को बस्ती खेड़ा थाना दही निवासी संतोष पुत्र शिवपाल ने थाना मांखी पर अपने दामाद राजकुमार पुत्र स्व० चेता निवासी सराय थोक थाना मांखी जनपद उन्नाव द्वारा वादी की पुत्री रिंकी उम्र करीब 26 वर्ष की दहेज की मांग को लेकर हत्या किये जाने विषय में तहरीरी सूचना दी गई थी। जिसके आधार पर थाना मांखी पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। दौराने विवेचना मुकदमा उपरोक्त में विलोपन कर धारा की वृद्धि की गई। 11 दिसंबर को थानाध्यक्ष रामआसरे चौधरी मय हमराह फोर्स द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त राजकुमार उपरोक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
उन्नाव से टीवी भारत जिला संवाददाता अरविंद तिवारी की रिपोर्ट