ADVERTISEMENT
खबर
सफीपुर के बहाउद्दीनपुर गाव में बच्चो के द्वारा पटाखा जलाए जा रहे थे तभी अचानक पटाखे की चिंगारी ने आग का रूप ले लिया। जिसमे पीड़ित जहां रज्जन विमल के घर मे आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने छप्पर व अन्य फूस में आग लग गई। जिससे नीचे रखा राशन ,व अन्य सामान भी जलकर ख़ाक हो गया, आग और भयावह होती ,गनीमत रही कि बिजली के आने से तत्काल पड़ोसियो के द्वारा 2 तीन समर सिबल चालू कर दिए और आग पर जल्द से जल्द क़ाबू पा लिया गया । फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटना स्थल पर नही पहुुंच सकी।
-अनुज कुमार कुशवाहा TV भारत उन्नाव