ADVERTISEMENT
उन्नाव। पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता मिली जब नकली खाद बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने नकली डीएपी खाद बनाने की फैक्ट्री में छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली खाद को भी बरामद किया है। सीओ सिटी आशुतोष कुमार के नेतृत्व में दही कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की शाम को छापेमारी की थी। जहां 50 बोरी नकली खाद पकड़ी गई है.साथ ही पुलिस ने कार्यवाही करते हुए फैक्ट्री को सील कर दिया है। उन्नाव के दही थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में काफी दिनों से नकली खाद फैक्ट्री चल रही थी। बताया जा रहा है कि पुलिस को मुखबिर से नकली खाद बनाकर आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करने की सूचना मिली थी। जिसके बाद बुधवार को पुलिस ने नकली डीएपी खाद से लदे लोडर को पकड़ा।चालक की निशानदेही पर पुलिस ने छापा मारकर फैक्ट्री का माल जब्त करते हुए उसे सील कर दिया है।