उन्नाव।धन तेरस पर्व पर आज नगर की प्रमुख बाजार नौनिहाल गंज और टेढ़ी बाजार में आभूषण, बर्तन, सौंदर्य प्रसाधन तथा रेडीमेड गारमेंट के प्रतिष्ठान सजाए गए। भीषण महंगाई के बावजूद प्रतिष्ठानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ी। आज त्योहार पर दुपहिया वाहनों की एजेंसियों पर भी ग्राहकों की भीड़ देखी गई।
नगर की टेढ़ी बाजार स्थित आभूषण की दुकानें झालरों से सजाई गई। लेकिन भीषण महंगाई के चलते ग्राहकों ने चांदी का सिक्का, सोने की अंगूठी, कुंडल, चांदी की पायल व बिछिया आदि कम वजनी आभूषणों की ज्यादा बिक्री हुई। इसी प्रकार नौनिहाल गंज की बर्तन बाजार में आज सबसे अधिक भीड़ रही। नगर और ग्रामीण अंचल की खासकर महिलाओं ने पीतल, फूल और स्टील के बर्तन जमकर खरीदें। नौनिहाल गंज बाजार की रेडीमेड गारमेंट मार्केट भी आज गुलजार रही और खासकर बच्चों के कपड़ों की अधिक बिक्री हुई। इसके अलावा नगर की चूड़ी वाली गली में तो सौंदर्य का सामान खरीदने आईं महिलाओं की भारी भीड़ के चलते पैदल निकल पाना मुश्किल हो रहा था। चूड़ी वाली गली में विशेष तौर पर चूड़ियों की बड़े पैमाने पर बिक्री हुई।
इधर लगभग सभी दुपहिया वाहन कंपनियों की एजेंसियां प्रमुख मार्ग उन्नाव हरदोई रोड पर संचालित हैं। खासकर ग्रामीण अंचल के लोग धनतेरस त्यौहार के मौके पर बाइक खरीदना शुभ मानते हैं। इसीलिए इन सभी एजेंसियों पर ग्राहकों की भीड़ दिखाई दी। आज प्रमुख त्यौहार पर एक निजी अस्पताल द्वारा क्षेत्रीय विधायक श्रीकांत कटियार के हाथों चिकित्सा कर्मियों को उपहारस्वरूप बर्तन भी भेंट किए गए।
अर्जून तिवारी ब्यूरो उन्नाव