जनपद बरेली शाही _ विवादित जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में जमकर फायरिंग हुई, दोनों पक्षों की शिकायत के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जानकारी के अनुसार घटना रात करीब 10 बजे की है, शाही थाना क्षेत्र के दौली जवाहरलाल गांव में सड़क किनारे खाली जगह है, इस जगह को लेकर हरि शंकर राठौर और रमेश जाटव के बीच कोर्ट में विवाद चल रहा है, रात हरिशंकर अपने परिजनों के साथ विवादित जमीन पर मिट्टी का पटान करवा रहे थे, कुछ देर बाद रमेश को इसका पता चला तो वह मौके पर पटान रुकवाने पहुंच गए, दोनों के बीच कहासुनी होने के बाद मामला गरमा गया, इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से जमकर हवाई फायरिंग की गई, घरों पर पत्थर भी बरसाए गए, दोनों पक्षों की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई, पुलिस दोनों पक्षों को शांतिभंग में चालान की तैयारी कर रही है।
बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट