ADVERTISEMENT
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक जवान ने वृद्ध बीमार महिला को समय रहते अस्पताल पहुंचाकर महिला की जान बचा ली. यह महिला बहुत बीमार थी और उसके पास जाने का कोई साधन नहीं था। इस महिला के परिजन काफी देर तक सड़क पर वाहन के इंतजार में खड़े रहे लेकिन उन्हें कोई साधन नहीं मिला। उन्हें परेशान देखकर एक कोबरा जवान उनके पास आया और काफी कोशिशों के बाद उन्हें अस्पताल जाने के लिए एक वाहन मिल गया, जिससे महिला की जान बच गई. महिला का नाम बेको सनक है, जिसे परिवार के सदस्य खाट पर लादकर कोर्सागुड़ा से ताररेम लाए थे।