औरास(उन्नाव)। बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर आगे चल रहे ट्रक की स्टपनी खुलकर गिरने से कार उससे टकराकर एक्सप्रेस वे पर पलट गई। हादसे में तीन लोग घायल हो गए। औरास सीएचसी से एक को ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।पटना निवासी अभिषेक 30 गुजरात के बड़ोदरा में रहता है। उसके पिता राजीव नैन की बीमारी से मौत हो गई थी। जानकारी के अनुसार अभिषेक की बहन ज्योत्सना (32) व परिवार के ही रितूराज (34) के साथ घर पटना जा रहे थे। रविवार सुबह सात बजे बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गौरिया कला गांव के सामने आगे चल रहे ट्रक की बंधी स्टेपनी खुलकर गिरने से उसकी कार टकरा गई। इससे कार अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस वे पर पलट गई। हादसे में अभिषेक, ज्योत्सना और कार चला रहा रितूराज घायल हो गया। यूपीडा की टीम ने घायलों को औरास सीएचसी पहुंचाया। यहां से अभिषेक को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
…. रिपोर्ट– अभिषेक शर्मा