ADVERTISEMENT
उन्नाव ब्लॉक सफीपुर के ग्राम रायपुर में ग्राम प्रधान पवन यादव द्वारा बुधवार को रायपुर पंचायत भवन में निशुल्क नेत्र परीक्षण कैंप लगवाया गयाा। जिसमें आंखो कि समस्त बीमारियों की निशुल्क जांच कर दवाइयां बितरित की गई। जिसके बाद गंभीर मरीजों एवं जिसको ऑपरेशन की जरूरत थी ऐसे मरीजों को जिला अंध्ता निवारण समिति के सौजन्य से निशुल्क
जवाहर लाला रोहतगी स्मारक नेत्र चिकित्सालय कानपुर भेजा गया । जिसमें चश्मा आदि निशुल्क बनाए जाएंगे। मरीजों को घर तक निशुल्क भेजा जाए गा। इस मौके पर ग्राम प्रधान पवन कुमार यादव डॉ रामवृक्ष एवम् प्रधान सहयोगी लोग मौजूद रहे।
ब्रजेश कुमार की रिपोर्ट