उन्नाव। पुरवा तहसील के एसडीएम ने निर्माणाधीन कान्हा गोशाला मे चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। कार्य ठीक न मिलने पर ईओ को फटकार लगाते हुए गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कराकर जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। निर्देश दिए कि जल्दबाजी में मानकों में कोई भी कमी नहीं होनी चाहिए नहीं तो जांच कराकर निर्माण कराने वाले ठेकेदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। वर्ष 2019-20 में नगर पंचायत पुरवा में बेसहारा मवेशियों व गौवंश के सरंक्षण के लिए 500 जानवरों की क्षमता वाले कान्हा गोशाला निर्माण हेतु स्वीकृति मिली थी। पुरवा पाटन मार्ग पर स्थित मंडी समिति के पास गौशाला निर्माण शुरू करा दिया गया था। कान्हा गौशाला में बाउंड्रीवाल, भूसा भंडारण के लिए स्टोररूम, एक ऑफिस, टीनशेड आदि का निर्माण होना था। लेकिन शासन द्वारा दूसरी किश्त जारी न होने से निर्माण कार्य बंद पड़ा था। हाल ही में दूसरी किश्त मिलने के बाद निर्माण कार्य चालू हो गया है। जिसके बाद एसडीएम अजीत जयसवाल ने कान्हा गोशाला पहुंचकर कार्यों की गुणवत्ता की जांच की कार्य संतोषजनक न मिलने पर ईओ केएन पाठक को फटकार लगाई और गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के निर्देश दिए। वही कांजी हाउस मे बंद मवेशियों हेतु चारे एवं अलाव की समुचित व्यवस्था कराने के भी निर्देश दिए है।