ADVERTISEMENT
उन्नाव:खबर ग्राम अतहा विकास खण्ड सफीपुर से जहां नरहर पुर और अतहा के बीच स्थित पंडित राजनारायण निवासी नरहरपुर के खेत में नित्य क्रिया करने गए बच्चे , उसी वक्त अतहा गाव के बच्चे के पैर में ठेस लगी उसी दौरान बच्चे ने मुड़कर देखा तो छोटा गढ्ढा दिखाई दिया जिसपर कई लोगों के द्वारा खुदाई की गई पहले से रखी मटकी दिखाई दी जिसे हटा के देखने पे नीचे लगभग 5 फिट गहरा गड्ढा मिला जिसमे आधादर्जन तक पुरानी जंग लगी तलवारे पाई गई ।जो हर तरफ छेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है ।ग्रामीणों में तरह तरह की चर्चाएं चल रही है आखिर कितने समय की है ये तलवारे इसका अभी खुलासा नही हो सका है ।
अनुज कुमार कुशवाहा ,समाचार टीवी भारत ,सफीपुर