कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में डीएम अपूर्वा दुबे ने सीडीओ ऋषि राज की उपस्थिति में बेसिक शिक्षा के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा तथा ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों को अवस्थापना सुविधाओं से संतृप्त किए जाने के सम्बंध में अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में बताया गया कि मानव विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में विकास एवं सुधार को मापने हेतु परफोरमेंस ग्रेडिंग इंडेक्स प्रणाली विकसित की गई है। इसमें लर्निंग आउटकम एक्सेस, इंफ्रास्ट्रक्चर एंड फेसिलिटी, इक्विटी आउटकम्स एवं गवर्नेंस इंडीकेटर्स में सुधार लाने की आवश्यकता है।डीएम ने बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत अनुश्रवण समिति की बैठक में प्रेरणा ऐप, प्रेरणा प्रणाली, सर्पोटिव सुपर विजन, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, समेकित शिक्षा कार्यक्रम, वित्तीय समीक्षा, मध्याह्न भोजन योजना आदि समस्त बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा कर आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।उन्होंने बेसिक शिक्षा के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में कायाकल्प से जो भी कार्य पेंडिंग हैं, उन्हें तत्काल कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि सर्दी के दृष्टिगत छात्र-छात्राओं को जूता-मोजा एवं स्वेटर आदि का वितरण नियमानुसार समय से कराना सुनिश्चित करें।कायाकल्प के सम्बंध में उन्होंने सभी बीडीओज व खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि परिषदीय विद्यालयों को पेयजल, शौचालय, टायलिंग, रैम्प, रेलिंग, विद्युत संयोजन, फर्नीचर, बाउण्ड्रीवाल, गेट, किचेन शेड आदि 19 पैरामीटरों से संतृप्त कराना सुनिश्चित करें।उन्होंने कायाकल्प के अंतर्गत बॉटम 20 के विद्यालयों की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए और कार्य कराने के उपरांत भुगतान लंबित न रखे जाएं।भुगतान के उपरांत उपयोगिता प्रमाण पत्र समय से भेजे जाएं।
इस दौरान डीडीओ संजय पांडेय, डीपीआरओ निरीश चन्द्र साहू, सूचना अधिकारी सतीश कुमार सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत, खण्ड शिक्षा अधिकारी आदि मौजूद रहे।