ADVERTISEMENT
उन्नाव:फतेहपुर 84 के ग्रामीण सराय में लोगों का जीना दुर्लभ हुआ है। सफाई कर्मचारी सुधीर गौतम महीनों में कभी कभी आते हैं और इधर उधर देखकर कर चले जाते हैं। पूरे गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है लेकिन सफाई कर्मी को कोई फर्क नही पड़ता। ये जानकारी जब ग्राम प्रधान से ली तो उन्होंने बताया कि सफ़ाई कर्मचारी आकर सिग्नेचर करा लेता है। जब हम सफाई करने को कहते हैं तो बोलता है की मेरी ड्युटी ब्लॉक में रहती है। जबकि फतेहपुर चौरासी ग्रामीण सराय की आम जनता परेशान है। गांव की नालियां और रास्तों में भरे बदबू दार दल दल से निकलते लोगों ने सफाई कर्मचारी को कोसते हैं। ब्लॉक प्रशासन इस समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहा है जबकी इसको गंभीरता से लेकर पूरे ग्रामसभा को साफ सुधरा रखा जाए। जिससे ग्रामीण लोग सकून से रह सकें।
सौरभ कुमार की रिपोर्ट