तेलंगाना(हैदराबाद)। बालाजी नगर आईजी कॉलोनी स्थित श्री आईमाता जी मंदिर ( बडेर) मे एक शाम संत श्री गुलाराम जी महाराज के नाम जागरण सायं 9 बजे से आयोजित किया गया।
जारी प्रेस विज्ञापन मे नगाराम ने बताया कि हर वर्ष की भांति मंदिर प्रागंण मे विशेष पंडाल सजाकर गुरुवर सतं श्री गुलाराम जी महराज की तस्वीर पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलितकर जागरण का आयोजन किया गया । जिसमें गया कर जीतू भाई चावंडिया व चेतन नाथ चौहान गुरुवार के चरणों में भजनों के पुष्प अर्पित किये। जिसमें मेरी झोपड़ी के भाग खुल जायेंगे जब राम आयेंगे भजन पर समाज बन्धुओं ने नाचते -गाते हुए लाभ लिया। सायं 6 बजे से पधारे भक्तों के लिए कार्यक्रम स्थल पर महाप्रसादी की व्यवस्था की गयी। कार्यक्रम में पधारे सम्मानित अतिथियों का आयोजकों द्वारा विशेष सम्मान किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में नगराम सीरवी राजूराम सीरवी अचलाराम सीरवी नारायण लाल सीरवी केसाराम सीरवी अमराराम जी सीरवी भवन लाल हाम्बड़ व संत शिरोमणि गुलाराम जी महराज कमेटी सीरवी समाज बालाजी नगर के समस्त कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा।अध्यक्ष जयराम पंवार , सचिव हिरालाल चोयल ने पधारे समाज बन्धुओं का आभार प्रकट किया।
… सहयोगी– जगदीश सीरवी