ADVERTISEMENT
उन्नाव: उत्तर प्रदेश राज्य सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति करण योजना के अंतर्गत जनपद उन्नाव के रामसमुझ गुरुकुल महाविद्यालय चमरौली उन्नाव में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए गए, रामसमुझ गुरुकुल महाविद्यालय के फोन वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में मोहान विधायक ब्रजेश कुमार रावत उपस्थित रहे मुख्य अतिथि ने अपने अभिभाषण में परीक्षार्थियों को अपने अंदर तकनीकी क्षमता बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया कार्यक्रम में कॉलेज प्रबंधक डॉ आर• सी• तिवारी एवं प्राचार्य डा.ए•के•पांडेय के अलावा सा• आचार्य शतुधन मौर्य, शरद दीक्षित, अनुपम सिंह, रोहित तिपाठी, कोमल वर्मा, आर•यस• गौतम, दीक्षा सहित विद्यालय के समस्त कर्मचारीगण मौजूद रहे।