लगातार सुर्खियों में रहने वाले ग्राम प्रधान भूले अपनी मर्यादा, गांव के स्कूली बच्चे का कर दिया निवास प्रमाण पत्र बनाने से साफ इनकार
उन्नाव: पूरा मामला ब्लाक फत्तेपुर चौरासी क्षेत्र के ग्राम पंचायत उदशाह का है जहां प्रधान रामनरायण कुशवाहा से निवास प्रमाण पत्र बनवाने गए पल्टाखेड़ा निवासी संदीप पुत्र बलराम। ग्राम प्रधान ने पद का घमंड दिखाते हुवे कहा हम निवास नही बनायेगे जो भी करना हो कर लो स्कूली बच्चे पर रौब झाड़ते हुवे कहा जहाँ भी जाना हो जाओ हमारा कोई भी कुछ नही कर पाएगा। पीड़ित ने कहा हम डीएम साहब के पास जाएगे दबंग प्रधान ने कहा डीएम मेरा क्या कर लेगी? वो अपनी मालिक है हम अपने मालिक है। ग्राम प्रधान की अभद्रता का वीडियो मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।जो जिले के आला अधिकारी को अपमानित कर सकता है वो ग्राम पंचायत में ग्रामवासियों पर क्या बर्ताव करता होगा। वो तो अब देखना होगा कि वीडियो में साफ नजर आ रहा है प्रधान पर जिले के आला अधिकारी क्या कार्यवाही करेंगे? ये भविष्य की गर्त में है।