Unnao सरैयां क्रासिंग पर आरओबी का कार्य होने के कारण क्रासिंग के दोनों ओर का मार्ग संकरा हो गया है। इस कारण एक बार में एक ही वाहन निकलते हैं। संकरे मार्ग के कारण पूरे दिन रुक-रुककर क्रासिंग पर जाम लगता रहा। जिससे वाहन सवारों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ी। बैराज मार्ग और मरहला चौराहे की ओर पिलर पायलिंग का कार्य उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम की ओर से कराया जा रहा है। आरओबी का कार्य होने के कारण निर्माण सामग्री, पायलिंग मशीन के अलावा अन्य उपकरण सड़क के दोनों ओर खड़े रहते हैं। जिससे मार्ग संकरा होने के कारण सुबह, दोपहर, शाम को रुक-रुककर जाम लगता रहता है। वहीं अप और डाउन लाइन से ट्रेनें निकलने के कारण जाम और पेंचीदा हो गया। जाम में तमाम वीआईपी भी फंसे रहे। राहगीरों को घंटों जाम का दंश झेलना पड़ा। इससे खासे परेशान दिखे। वहीं नवीन पुल पर सुबह और शाम वाहनों का भार बढ़ने के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है। प्रतिदिन लगने वाले जाम के कारण लोगों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। सरैया रेलवे क्रॉसिंग पर प्रतिदिन जाम लगता है बावजूद जिम्मेदार कोई भी ऐसा कदम नहीं उठा रहे हैं जिससे राहगीरों को जाम से निजात मिल सके। पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाती है लेकिन ड्यूटी पर मुस्तैद नहीं रहते हैं जिसका खामियाजा राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है।
उन्नाव से टीवी भारत जिला संवाददाता अरविंद तिवारी की रिपोर्ट