ADVERTISEMENT
बांगरमऊ उन्नाव।नगर के मोहल्ला न्यू कटरा स्थित आरआरडीएस इंटर कॉलेज में आज छात्र-छात्राओं ने क्रिसमस त्योहार धूमधाम से मनाया और प्रभु ईसा मसीह को याद किया। छात्र छात्राओं ने क्रिसमस ट्री की भव्य सजावट की और कई बच्चे सैंटा क्लॉस का रूप धारण कर अन्य बच्चों को टाफियां वितरित की। छात्र-छात्राओं द्वारा भव्य सजावट कर सेल्फी प्वाइंट का भी निर्माण किया और सेल्फी लेकर अपने अभिभावकों को प्रेषित की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक प्रमोद कुमार सैनी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में नव निर्माण करने की जिज्ञासा जागृत होती है। साथ ही बच्चों की मेधा भी तीव्र होती है। त्योहार बच्चों को जीने की कला भी सिखाते हैं। क्रिसमस त्योहार में शिक्षकों सहित सभी अभिभावक भी शामिल हुए।