Unnao News: जनपद के फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र में एक महिला से दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। आरोप है कि 2 अक्टूबर 2025 की रात करीब 7 बजे शौच के लिए खेत गई महिला को दो लोगों ने पकड़ लिया और दुष्कर्म का प्रयास किया। महिला के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने उसे बचाया। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज नहीं की है।
संतन बंगला, रनियामऊ निवासी महिला अपनी रिश्तेदारी में पंडित खेड़ा गांव में एक निमंत्रण में गई थीं। रात में जब वह शौच के लिए खेत में गईं, तो वहां पहले से घात लगाए बैठे रोशन, पुन्नू, संतू (इस्माइलपुर नौगवां निवासी) और रामदुलारे (पंडित खेड़ा निवासी) ने उन्हें पीछे से पकड़ लिया। आरोप है कि उन्होंने महिला को जमीन पर गिरा दिया और रोशन ने गुप्तांगों में उंगली डालकर दुष्कर्म का प्रयास किया।
महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर खेत में मौजूद सुरेश, हेमनाथ, केदारी और अनिल सहित कई अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने महिला की इज्जत बचाई और आरोपियों को भगाया। इसके बाद आरोपियों ने महिला को गंदी गालियां दीं और धमकी दी कि अगर उसने कहीं शिकायत की या थाने में सूचना दी तो उसे जान से मार देंगे।
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी दबंग और गुंडा किस्म के लोग हैं। आरोपी रोशन पिछले 10 साल से प्रधानपति रहा है, जिसके कारण उसकी थाने में अच्छी पकड़ है। पीड़िता ने इस घटना की सूचना फतेहपुर चौरासी थाने में दी, लेकिन उसे दुत्कार कर भगा दिया गया और उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। पीड़िता एक गरीब महिला है और उसका कहना है कि आरोपी खुलेआम धमकी दे रहे हैं कि वह उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी।
पीड़िता ने अब उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
… रिपोर्ट- अनिल कुमार यादव