Unnao News: पुलिस अधीक्षक उन्नाव के नेतृत्व में थाना कोतवाली सदर पुलिस ने चोरी के गंभीर मामले का सफल खुलासा करते हुए वांछित अभियुक्त सचिन सिंह (20 वर्ष) और अभियुक्ता राजेन्द्री (55 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। 07 अगस्त 2025 को पीड़ित शिव जायसवाल ने तहरीर दी कि उनके घर से ₹10,000 नकद और सोने के आभूषण चोरी हो गए हैं। प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 08 अगस्त को करोवन मोड़ के पास दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए चोरी का मंगलसूत्र का लोकेट एवं दो अंगूठियां बरामद कीं। गिरफ्तार अभियुक्तों पर धारा 305 एवं 317(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।
प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार सिंह के नेतृत्व में म0उ0नि0 उमा अग्रवाल, म0का0 साक्षी शुक्ला, कांस्टेबल गिरीश एवं कांस्टेबल संजय सिंह भाटी की समर्पित टीम ने तेजी, तत्परता और सूझ-बूझ का परिचय देते हुए इस जटिल मामले को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई है।
रिपोर्टः आशीष कुमार