Unnao News: जिलाधिकारी गौरांग राठी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की वैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पूर्व बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुपालन की समीक्षा कर प्राथमिकता के साथ सभी अवशेष कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिया ।
बैठक में जिलाधिकारी ने एनएचएआई के अधिकारियों को कानपुर-लखनऊ लेन पर बर्सों के स्टॉपेज हेतु स्थल चयन के लिये सिटी मजिस्ट्रेट, एआरएम, एनएचएआई एवं ट्रैफिक इंस्पेक्टर को संयुक्त रूप से निर्देशित करते हुए,कहा कि
नवाबगंज पक्षी विहार एवं नवाबगंज चौकी के सामने बने हुए कट्स को बन्द किये जाने अथवा शिफ्ट किये जाने हेतु उपजिलाधिकारी हसनगंज, एनएचआई एवं ट्रैफिक इंस्पेक्टर को संयुक्त रूप से निरीक्षण कर आख्या उपलब्ध कराएं। घने कोहरे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जनपद को चार जोन में बांटा गया है। प्रत्येक जोन में आने वाले क्रिटिकल प्रोन लोकेशन के सर्वेक्षण हेतु जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों को जिलाधिकारी ने निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी उन्नाव को निर्देशित किया गया कि सम्बन्धित पुलिस थानों से मिलकर एनएच एवं एसएच पर ढाबों के सामने एवं मार्गों पर वाहनों की पार्किंग होने पर सख्त कार्यवाही की जाये एवं इस सम्बन्ध में ढाबा संचालकों को भी निर्देशित किया जाय।
निर्देशित करते हुए कहा कि जहां पर ज्यादा सड़क दुर्घटना हो रही हैं अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी उनका सर्वे कर लें चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि जो स्कूलों में वाहन चल रहे हैं वह पूरे मानक के अनुसार हों जो अनफिट वाहन चल रहे हैं ऐसी स्कूलों पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यवाही करें। संभागीय परिवर्तन अधिकारी ऐसे वाहनों पर प्रभावी कार्यवाही करें,उनके मानकों की जांच कर अवैध पाए जाने पर कठोर कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने कहा सड़क सुरक्षा की जागरूकता के लिये सभी विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराएं जाए।जिलाधिकारी ने कहा कि ओवर स्पीड और सीट बेल्ट बिना हेलमेट वाहन चालकों पर अभियान चलाकर कार्यवाही किया जाए। कहा सड़क दुर्घनाओं को नियंत्रित करने के उद्देश्य से स्कूल कॉलेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रमो का आयोजन किया जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव सिटी मजिस्ट्रेट राजीव राज सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी और सड़क सुरक्षा समिति से सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।












