Unnao News: देश के वीर जवान हमारी आन बान और शान है। आज हम आप अगर घर और आफिस में सुरक्षित है, तो वह सिर्फ उनकी देन है जो सीमा पर सीना ताने खड़े रहते है। आज यानी 26 जुलाई 2025 का दिन बेहद खास है क्योंकि आज कारगिल विजय दिवस को 26 साल पूरे हो रहे है। ऐसे में हम अपनो को इस गौरवशाली दिन की हार्दिक शुभकामनाये देते है। इस गौरवमयी कारगिल विजय दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी महोदय ने जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में स्थित शहीद स्मारक पररीथ व फूल माला अर्पित कर शहीद सैनिकों को नमन किया व उनकी आत्म शान्ति के लिये दो मिनट का मौन रखा।साथ ही जनपद के एक मात्र कारगिल शहीद लांस नायक अमर बहादुर सिंह एवं अन्य शहीद सैनिकों के अदम्य साहस एवं बलिदान को याद किया।
तत्पश्चात जिलाधिकारी महोदय ने 06 पूर्व सैनिकों के आश्रितों को आर्थिक सहायता का चेक देकर गौरवान्वित किया। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित द्वितीय विश्व युद्व की वीर नारियोें एवं दिवंगत सैनिकों की पत्नियों का हाल चाल पूछा तथा उनकी हर सम्भव मदद किये जाने हेतु आश्वस्त किया। श्रीमती जोहरा बेगम पत्नी सिपाही स्व0 हाफिज अली, श्रीमती सुभद्रा देवी पत्नी सिपाही स्व0 शिवनाथ, श्रीमती मैनावती पत्नी पूर्व सैनिक सार्जेन्ट कमल कुमार, श्रीमती मिली सिंह पत्नी सूबेदार स्व0 अविनाश कुमार सिंह, श्रीमती निर्मला तिवारी पुत्री पूर्व वायु सैनिक कारर्पोरल प्यारे लाल मिश्रा, श्रीमती ग्यासा देवी पत्नी सिपाही स्व0 राज नरायण।
साथ ही जिलाधिकारी ने जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी द्वारा शहीद सैनिकों, उनके परिवारों व आश्रितों के कल्याणार्थ किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। इसी क्रम में स्क्वाड्र्न लीडर मधु मिश्रा ने कहा कि अत्यन्त दुर्गम स्थानों में अपने परिवार से दूर रहकर अपने प्राणों की बाजी लगाकर देश की अखण्डता एवं सम्प्रभुता की रक्षा के लिए शहीद सैेनिकों को शत्-शत् नमन करते हैं। उनके इस बलिदान के लिए देश के समस्त नागरिक गर्व महसूस करते हुए अपने मन मस्तिष्क में सदैव के लिए उनकी यादें सजों कर रखेंगे। उन्होंने कहा कि जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, जनपद के समस्त सैनिकों, शहीद सैनिकों के आश्रितों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहता है। हर समय हर सम्भव मदद करता है। उन्होंने जनपद के युवाओं को सशस्त्र सेनाओं में भर्ती होने के लिए प्रोत्साहित किया, जिससे जनपद का गौरव बढे़गा। अन्त में शहीद सैनिकों के परिवारों के प्रति सहानुभूति एवं सम्मान प्रकट करते हुए समारोह का समापन किया गया। इस अवसर पर पूर्व सैनिक पूर्व नायक सुवेद प्रकाश, पूर्व सैनिक हवलदार मिर्जा इदरीश बेग व अन्य पूर्व सैनिकों के साथ कार्यालय के तारक प्रसाद, जयशंकर तिवारी, श्रीमती सपना, कु0 पूनम तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।