Unnao News: योगी सरकार के मंत्री पशु धन एवं दुग्ध विकास राजनीतिक पेंशन उत्तर प्रदेश / प्रभारी मंत्री उन्नाव धर्मपाल सिंह की अध्यक्षता में माननीय सांसद उन्नाव डॉक्टर सचिदानंद हरि साक्षी महराज की उपस्थिति विकास भवन सभागार में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था के सम्बंध समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री द्वारा किसानों को खाद बीज वितरण, विद्युत वितरण, बाढ़ के समय में हुए फसलों और सड़कों के नुकसान गौशालाओं में गौवंश के रखरखाव व गंभीर अपराधों पर प्रभावी रोकथाम और कार्यवाही सहित अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं के सम्बंध में समीक्षा की गई। प्रभारी मंत्री ने निर्देशित करते हुए कहा कि अवस्थापना के संबंध में जो विभागों को बजट आवंटित हुआ है उसको शतप्रतिशत सदुपयोग कर लिया जाए। अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देशित करते हुए कहा कि जो मार्ग बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए हैं उनको प्राथमिकता के साथ समय से ठीक करा दिया जाए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सहकारी समितियों में खाद की उपलब्धता अवश्य रहे किसानों को समय से खाद मिल जाए यह सुनिश्चित करें इसी प्रकार किसानों को सोसाइटी के माध्यम से बीज का वितरण समय से हो जाए। किसानों को उन्नतशील बीजों का वितरण अवश्य किया जाए जो प्रजातियां कम समय में उत्पादन अधिक दे रही हैं उनको उपलब्ध कराया जाए।
जिला कृषि अधिकारी किसानों को जैविक और कम्पोष्ट खाद के प्रति जागरूक करें। नकली खाद, और खाद की उपलब्धता के सम्बंध जिलाधिकारी श्री गौरंग राठी जी ने माननीय मंत्री जी को आश्वस्त करते हुए कहा कि जनपद में नकली खाद पर प्रभावी कार्यवाही की गई है और किसानों को प्राथमिकता के साथ डीएपी और NPK उपलब्ध कराया जा रहा है जनपद में खाद की कोई समस्या नहीं है। मंत्री ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में गोवंश का रखरखाव ठीक ढंग से हो बीमार होने पर इलाज समय से मिलता रहे जो पशु बाहर टहल रहे हैं उनको अभियान चलाकर संबंधित गौशाला में संरक्षित करें। कहा कि देसी नस्ल की गायों के पालन के लिए पशुपालकों को प्रेरित करें। कृत्रिम गर्भाधान पर जोर दें नस्ल सुधार पर कार्य करें और गौशालाओं को आत्म निर्भर बनाएं।
जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि खाद्यान्न का वितरण ठीक ढंग से कराया जाए जो दुकान निलंबित हैं उनका प्रस्ताव कर दुकान आवंटित किया जाए ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कृतिराज अपरजिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सुशील कुमार गोंड़ परियोजना निदेशक तेजवंत सिंह, जिला विकास अधिकारी देव कुमार चतुर्वेदी सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।











